Article

कंगना को उनके गाँव के लोग ही सुनने नहीं आये, ख़ाली कुर्सियों को देती रहीं भाषण

 24 Apr 2024

मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी की प्रत्याशी बनकर फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में हैं लेकिन ज़मीनी हालात बता रहे हैं कि उनकी डगर आासान नहीं है। कंगना रनौत ने अपने मनाली (रांगडी )में बने आलीशान घर के पास ही 12 अप्रेल को एक जनसभा सम्बोधित करने का ऐलान किया था। इसकी  सूचना उनके एक ट्वीट के ज़रिए सार्वजनिक की गयी थी मगर हुआ कुछ ऐसा जो किसी ने सोचा भी नहीं था। मोलिटिक्स की टीम ने मनाली पहुँचकर उस इवेंट को कवर किया तो पता चला की जिस कार्यक्रम को 11 बजे शुरू होना था वो उसके 2 घंटे के बाद भी शुरू नहीं हो पाया क्योंकि कंगना को सूनने उनके अपने ही गाँव के लोग नहीं आये थे।



कार्यक्रम के लिए लगायी गयी लगभग 80 % कुर्सियाँ हटायी गयीं

कार्यक्रम में गाँव के लोग ही नहीं आये तो आनन-फ़ानन में पहले आधी कुर्सियाँ हटाई गयीं और उसके बाद लगभग 80% कुर्सियाँ हटा दी गयीं। उस कार्यक्रम में महज़ 50 लोग मौजूद थे जिन्होंने खुद को भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता बताया। जब मालिटिक्स की टीम ख़ाली कुर्सियों और कार्यक्रम की रिपोर्ट कर रहे थे तो  कंगना के असिस्टेंट ने  शूट करने से रोक दिया। उसने कहा की यह  घरेलू कार्यक्रम है, जबकि कार्यक्रम की जानकारी एक जनसभा के तौर पर ही दी गयी थी।


कंगना के पड़ोसी ने बताया कंगना का बर्ताव कैसा है

कंगना जिस गाँव रांगडी में रहती हैं वहाँ के लोगों से बात करने पर माहौल मिला-जुला दिखायी दिया। कंगना के बर्ताव को लेकर कंगना के पड़ोसी आशीष शर्मा बताते हैंं, “ कोविड के दौरान कंगना का बर्ताव बहुत अलग था।  वो गाँव वालों को परेशान करती थी। बिना बात के पुलिस बुला लिया करती थी। मदद या सहयोग के नाम पर उन्होंने कुछ नहीं किया, बल्कि मनाली में आयी इतनी बड़ी आपदा के दौरान भी कंगना लगभग ग़ायब थीं जिसकी वजह से यहाँ के लोग उन्हें ज़्यादा पसंद नहीं करते हैंं।”


क्या है कंगना के चुनावी मुद्दे ?


राजनीति के इस दौर में जितनी भाषायी मर्यादा गिरी है उतना कुछ और नहीं गिरा है। कंगना रनौत ने मनाली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को हिमाचल का पप्पू बताया। उन्होंने कहा, "एक बड़ा पप्पू है दिल्ली में लेकिन हमारे यहां पर भी एक छोटा पप्पू है। वो कहता है कि मैं गौमांस खाती हूं और उसके पास एक वीडियो है। वो वीडियो दिखाता क्यों नहीं है?  झूठा और एक नंबर का पलटूबाज है ये छोटा पप्पू। लेकिन आप इससे क्या उम्मीद कर सकते हैं जब इसका सीनियर बड़ा पप्पू कहता है कि हमें शक्ति का विनाश कर देना है। तो जब बड़ा पप्पू ऐसी बातें करता है तो छोटे पप्पू से क्या उम्मीद की जा सकती है।


ज़ाहिर है, कंगना की भाषा और व्यवहार, उनकी राह मे ंबड़ा रोड़ा है।हालाँकि चमक-दमक और मीडिया की सुर्खियों के मामले में वे नंबर वन हैं।